Rashid Khan Injury: राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, राशिद खान सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं. राशिद खान की इंजरी ने आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का टेंशन बढ़ा दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आईपीएल तक राशिद खान फिट हो पाएंगे? क्या इस सीजन राशिद खान खेलते नजर आएंगे? पिछले साल नवंबर महीने में राशिद खान की सर्जरी हुई थी. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह जल्द वापसी कर सकते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा?
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हम राशिद खान की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे. वह हमारे लिए बड़े प्लेयर हैं. हम पहले आश्वस्त होना चाहेंगे कि राशिद खान पूरी तरह फिट हैं, ताकि आगामी दिनों में इस तरह की इंजरी से बचा जाए. वह फिट होने के बाद जल्द ग्राउंड पर नजर आएंगे. हालांकि, इससे पहले राशिद खान डॉक्टर से मिलना चाहेंगे ताकि पता चल सकें कि सबकुछ दुरूस्त है. वह जल्द ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन हम किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बढ़ेंगी मुश्किलें!
आईपीएल में राशिद खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. राशिद खान गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. अगर राशिद खान आईपीएल तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. इसके बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. लेकिन अब अगर राशिद खान नहीं खेल पाएंगे को गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़नी तय है.
ये भी पढ़ें-