राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबादिन नाएब (नाबाद 47) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 95 रनों की साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान बांग्लादेश को 256 रनों का लक्ष्य दिया है. राशिद खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर यह शानदार पारी खेली है.
एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 255 रन बनाए. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राशिद के अलावा अफगानिस्तान के लिए हसमातुल्लाह शाहिदी ने 58 रनों की पारी खेली.
एक समय अफगानिस्तान ने अपने सात विकेट 160 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन राशिद और नाएब ने अंत में उसे संभाला और सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया.
अफगानिस्तान ने 10 के कुल स्कोर पर ही इहानसुल्लाह (8) का विकेट खो दिया था. अबु हेदर ने रहमता शाह (10) को 28 के कुल स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया.
यहां से शाहिदी और शहजाद ने टीम को संभाला और स्कोर 79 रनों तक पहुंचा दिया. शहजाद को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया. इस बीच अफगानिस्तान ने कप्तान असगर अफगान (8), समिउल्लाह शेनवारी (18), शाहिदी और मोहम्मद नबी (10) के विकेट खो दिए थे. स्कोर 160 रनों पर सात विकेट था.
यहां से राशिद और नाएब ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को संकट से बाहर निकालते हुए वो स्कोर प्रदान किया जिसका बचाव करने में अफगानिस्तान सक्षम है.
राशिद ने अपनी नाबाद पारी में 32 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा एक छक्का लगाया. नाएब ने 38 गेंदों पर पांच चौके जड़े. शाहिदी ने 92 गेंदें खेली और तीन चौके लगाए.
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. अबु हेदर को दो और रुबेल हुसैन को एक सफलता मिली.