एडिलेड: अफगानिस्तान का स्टार स्पिनर राशिद खान आस्ट्रेलिया की टी20 बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिये खेलेगा, क्लब ने आज इसकी घोषणा की.
अठारह वर्षीय इस क्रिकेटर ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वह सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे थे. वह बिग बैश में खेलने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी होंगे.
इस लेग स्पिनर ने क्लब के बयान में कहा, ‘‘बीबीएल के लिये स्ट्राइकर्स के साथ करार करके बहुत खुश हूं. इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा होना बड़े सम्मान की बात है और इससे भी ज्यादा गर्व की बात बीबीएल में खेलने वाला पहला अफगानी खिलाड़ी बनना है. ’’
एडिलेड के स्ट्राइकर कोच जेसन गिलेस्पी ने भी राशिद को टीम से जोड़ने के फैसले की प्रशंसा की.
गिलेस्पी ने कहा, ‘‘राशिद ने अपने उत्साह से टी20 क्रिकेट में दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखायी है और उसके पास गेंदबाजी में काफी अच्छे वैरिएशन हैं. वह स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर सकता है, उसे समझना काफी मुश्किल होता है. हमें खुशी है कि हम उसे एडिलेड स्ट्राकर्स के लिये खेलने का मौका देने की पेशकश कर सके.’’