एक्सप्लोरर
Advertisement
राशिद खान बने अफगानिस्तान टीम के नए कप्तान, गुलबदीन नईब पर गिरी गाज
World Cup 2019: राशिद खान को तीनों फॉर्मेट में टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों अफगानिस्तान बोर्ड अपने फैसलों को लेकर काफी विवादों में रहा है.
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेल जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. अफगान टीम के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टार स्पिनर राशिद खान को टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी का कप्तान नियुक्त कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व कप्तान असगर अफगान को तीनों फॉर्मेंट में उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
वर्ल्ड कप से ठीक पहले भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला था. बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए असगर अफगान को कैप्टेंसी से हटाकर गुलबदीन नईब के हाथों में टीम की कमान दी थी. नईब को टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था.
हालांकि वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफगानिस्तान को कप्तान बदलना महंगा पड़ा, क्योंकि नईब की अगुवाई में अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और उसे प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहना पड़ा. इसके अलावा वर्ल्ड कप में मोहम्मद शहजाद के टीम से बाहर होने पर भी काफी विवाद देखने को मिला था.
वर्ल्ड कप के दौरान नईब का प्रदरर्शन भी निराशाजनक रहा था. बल्ले से नईब सिर्फ 194 रन बनाने में कामयाब हुए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट तो लिए पर 6.39 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. पाकिस्तान के खिलाफ जब अफगानिस्तान जीत के बेहद करीब था तो नईब का गेंदबाजी करने का फैसला भी टीम पर भारी पड़ा. वैसे राशिद खान के लिए भी यह वर्ल्ड कप यादगार नहीं रहा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion