PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान को गिफ्ट किया iPhone 14, तो सिकंदर रजा को मिली जमीन, जानें
LQ vs QG: क्वेटा के खिलाफ सिकंदर रजा ने 34 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए. जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट थे.
![PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान को गिफ्ट किया iPhone 14, तो सिकंदर रजा को मिली जमीन, जानें Rashid Khan has been awarded an iPhone 14 while Sikandar Raza awarded plot of land for his performance in against Quetta Gladiators PSL 2023 PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान को गिफ्ट किया iPhone 14, तो सिकंदर रजा को मिली जमीन, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/2dbd60f355eac010b2d6b6018457898e1677922876109428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashid Khan & Sikandar Raza: गुरूवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिटिएर्श की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लेडिटिएर्श को 17 रनों से हरा दिया. लाहौर कलंदर्स की जीत के हीरो सिकंदर रजा और राशिद खान रहे. इस मैच में सिकंदर रजा ने 34 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, राशिद खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
राशिद खान को iPhone 14 तो सिकंदर रजा को मिली जमीन...
अब इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिकंदर रजा और राशिद खान को इनाम मिला है. दरअसल, राशिद खान को iPhone 14 गिफ्ट के तौर पर दिया गया. जबकि सिकंदर रजा को क्वेटा शहर में जमीन दिया गया है. अब सोशल मीडिया फैंस लगातार दोनों खिलाड़ियों को मिले तोहफे की बात कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Rashid Khan has been awarded an iPhone 14 for his performance against Quetta Gladiators whilst Sikandar Raza has been awarded a plot of land in Qalandars City for his innings against Quetta Gladiators #PSL8 #LQvsQG pic.twitter.com/8Ds0MQMIeq
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 3, 2023
उस मैच में क्या हुआ था?
क्वेटा ग्लेडिएटर्स को मैच जीतने के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन सरफराज अहमद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 131 रन बना सकी. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए विल समीद ने 32 रन बनाए. जबकि टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने 27 रन बनाए. वहीं, लाहौर कलंदर्स के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. हारिस राउफ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा राशिद खान को 2 कामयाबी मिली.
सिंकदर रजा की पारी ने बदला मैच
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 19.2 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई. लाहौर कलंदर्स के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सिकंदर रजा ने 34 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. सिकंदर रजा के बाद राशिद खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. राशिद खान ने 20 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
WPL 2023 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी के साथ मैच का समय भी बदला, जानें क्या है नई टाइमिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)