Rashid Khan: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे राशिद खान, सामने आई वजह
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आमने-सामने होगी.
![Rashid Khan: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे राशिद खान, सामने आई वजह Rashid Khan has been rested for Afghanistan est match against New Zealand here know latest sports news Rashid Khan: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे राशिद खान, सामने आई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/8d2930f589c2e2756f9c08022c3d47f41724694497921428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashid Khan News: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है. अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. राशिद खान का नहीं खेलना अफगानिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद खान को फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण आराम दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि राशिद खान खराब फिटनेस जूझ रहे हैं, ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. लिहाजा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राशिद खान को आराम देने का फैसला किया गया है. इस तरह अफगान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपने दिग्गज स्पिनर के बिना उतरेगी.
ऐसा रहा है राशिद खान का करियर
राशिद खान ने 5 टेस्ट मैचों के अलावा 103 वनडे और 93 टी20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. राशिद खान ने टेस्ट मैचों में 22.35 की एवरेज से 34 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि वनडे फॉर्मेट में राशिद खान ने 20.48 की एवरेज से 183 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, इस दिग्गज स्पिनर ने टी20 फॉर्मेट में 6.08 की इक़नमी और 14.14 की एवरेज से 152 विकेट झटके हैं. वहीं, राशिद खान का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है. राशिद खान ने अब तक 121 आईपीएल मैचों में 6.82 की इकॉनमी और 21.83 की एवरेज से 149 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राशिद खान अफगान टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: केएल राहुल से मिले LSG के मालिक संजीव गोयनका, रिटेन करने पर बड़ी जानकारी आई सामने!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)