GT vs KKR: गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली विकटों की हैट्रिक ली. उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में यह कारनामा किया. राशिद ने 17वें ओवर में यह हैट्रिक चटकाई. उन्होंने कोलाकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल, सुनील नाराणय और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई. अफगानी स्पिनर इस मैच में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाल रहे थे. बतौर कप्तान ही उन्होंने यह कारनामा कर दिया. 


इस तरह बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन


राशिद खान ने सबसे पहले केकेआर के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल को कीपर कैच के ज़रिए चलता किया. रसेल अपनी इस पारी में 1 रन बनाकर पवेलियन की राह लौटे. इसकी अलगी गेंद पर राशिद खान ने सुनील नारायण को भी कैच के ज़रिए आउट किया और तीसरी गेंद पर उन्होंने केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्लयू के ज़रिए चलता किया. 






केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले बने चौथे गेंदबाज़


राशिद खान केकेआर के खिलाफ विकटों की हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. केकेआर के खिलाफ 2008 में सबसे पहले चेन्नई के मखाया एनटिनी ने विकटों की हैट्रिक ली थी. इसके बाद 2014 में राजस्थान के प्रवीण तांबे ने, 2022 में राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने और अब 2023 में गुजरात के राशिद खान ने ये काम कर दिया. 


टी20 में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़


बता दें कि राशिद खान टी20 में सबसे ज़्यादा बार विकटों की हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. केकेआर के खिलाफ इस हैट्रिक के ज़रिए राशिद ने टी20 में चौथी बार विकटों की हैट्रिक ली. राशिद अब तक एक बार टी20 इंटरनेशनल में, एक बार सीपीएल में, एक बार बीबीएल में और एक बार आईपीएल में हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं. 


गुजरात ने गंवाया मैच


इस मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. केकेआर को इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी. केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकु सिंह ने ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिता दिया.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11