आईपीएल फाइनल के बाद टीम की परेशानी बढ़ी, अहम मुकाबलों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
AFG Vs SL: राशिद खान आईपीएल फाइनल के बाद चोटिल हो गए हैं. राशिद खान की कमर में दर्द की समस्या उबर आई है.
![आईपीएल फाइनल के बाद टीम की परेशानी बढ़ी, अहम मुकाबलों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी Rashid Khan injured his back, out from two of three ODI's against Sri Lanka आईपीएल फाइनल के बाद टीम की परेशानी बढ़ी, अहम मुकाबलों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/787960bb1b9c851b20f24834f2aed4a41685602051323127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AFG Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम मुश्किल में आ गई है. अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. आईपीएल फाइनल के बाद से ही राशिद खान कमर के दर्द की समस्या से परेशान हैं. इस सीरीज के जरिए राशिद खान दो महीने के लंबे अंतराल के बाद अफगानिस्तान की नेशनल टीम में वापसी करने वाले थे.
राशिद खान का चोटिल होना अफगानिस्तान के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में चल रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राशिद खान ने गेंद से कमाल दिखाया. राशिद खान पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल रहे और उन्होंने 27 विकेट हासिल किए. राशिद खान की गेंदबाजी का ही कमाल था कि गुजरात टाइटन्स फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही.
हालांकि अफगानिस्तान के लिए राहत भरी खबर भी है. राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है मेडिकल टीम राशिद खान की चोट पर नज़र बनाए हुए है. अफगानिस्तान को इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है.
मजबूत है अफगानिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट
बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद ही अहम है. अफगानिस्तान पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर चुका है. लेकिन श्रीलंका का खेलना अभी तय नहीं है. श्रीलंका को क्वालीफायर्स के जरिए ही वर्ल्ड कप में एंट्री मिल सकती है.
हालांकि राशिद खान के बिना भी अफगानिस्तान का स्पिन अटैक बेहद मजबूत है. मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद अफगानिस्तान के लिए पहले दो वनडे में स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)