World Cup 2023: क्या रतन टाटा ने अफगान खिलाड़ी राशिद खान को दिए 10 करोड़ रुपये? जानें क्या है सच्चाई
Rashid Khan: सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय उधोगपति रतन टाटा ने राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है, लेकिन अब उन्होंने खुद ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
Ratan Tata On Rsshid Khan Tweet: पिछले दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया. अपगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. इसी तरह के एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय उधोगपति रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
साथ ही सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान ने भारतीय झंडे को फहराया, जिसके बाद आईसीसी ने राशिद खान पर 55 लाख रुपये का फाइन लगाया.
क्या सच में रतन टाटा ने राशिद खान को 10 करोड़ रूपए दिए?
आईसीसी के फाइनल लगाने के बाद रतन टाटा आगे आए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? दरअसल, अब खुद रतन टाटा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है, यानि ये फेक न्यूज है.
I have made no suggestions to the ICC or any cricket faculty about any cricket member regarding a fine or reward to any players.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 30, 2023
I have no connection to cricket whatsoever
Please do not believe WhatsApp forwards and videos of such nature unless they come from my official…
I congratulate Sri Ratan Tata for extending financial support to cricketer Rashid khan who has been fined ₹55 lacs by ICC for braving Bhartiya flag on his chest while celebrating victory over Pakistan. OUR SICKULAR JOURNALIST are silent over this.
— Mahesh (@mahesh_2901) October 27, 2023
Hindustani Afghani Logo Ko Pak K Khilaf Badka Rahain Hain🤣#AFGvsPAK #AFGvPAK #CWC23 #PKMKBForever pic.twitter.com/wWjQxMi4iI
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) October 25, 2023
रतन टाटा ने ट्वीट कर क्या लिखा...
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने किसी खिलाड़ी से संबंधित सलाह और शिकायत के बारे में आईसीसी को कोई सलाह नहीं दी है. उन्होंने आगे लिखा है कि मेरा क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रतन टाटा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रतन टाटा के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-