Ratan Tata On Rsshid Khan Tweet: पिछले दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया. अपगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. इसी तरह के एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय उधोगपति रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.


साथ ही सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान ने भारतीय झंडे को फहराया, जिसके बाद आईसीसी ने राशिद खान पर 55 लाख रुपये का फाइन लगाया.


क्या सच में रतन टाटा ने राशिद खान को 10 करोड़ रूपए दिए?


आईसीसी के फाइनल लगाने के बाद रतन टाटा आगे आए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? दरअसल, अब खुद रतन टाटा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है, यानि ये फेक न्यूज है.














रतन टाटा ने ट्वीट कर क्या लिखा...


रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने किसी खिलाड़ी से संबंधित सलाह और शिकायत के बारे में आईसीसी को कोई सलाह नहीं दी है. उन्होंने आगे लिखा है कि मेरा क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रतन टाटा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रतन टाटा के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


ICC Champions Trophy: इंग्लैंड का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करना असंभव? जानिए क्या है समीकरण


Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से है भारत का मुकाबला