(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे राशिद खान, कगीसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन! सामने आई बड़ी जानकारी
MI Cape Town: आकाश अंबानी ने कहा, "हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की ओर कदम रख दिया है. मुझे राशिद खान, कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन का स्वागत करने में खुशी हो रही है."
MI Cape Town, South Africa (CSA) T20 League: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हैं. आकाश अंबानी ने कहा, "हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की ओर कदम रख दिया है. मुझे राशिद खान, कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन का स्वागत करने में खुशी हो रही है."
कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि आईपीएल में ये दिग्गज खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं. दरअसल, ये सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की टीम MI केपटाउन में खेलेंगे. राशिद, लिविंगस्टोन और रबाडा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र में मुंबई केपटाउन के लिये खेलेंगे.
आईपीएल में मुंबई के लिये खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ओर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन को भी टीम ने सीधे खरीदा है. राशिद आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये तो वहीं रबाडा और लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिये और सैम कर्रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. हालांकि, सैम ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था.
मुंबई केपटाउन के मालिक आकाश अंबानी ने कहा "हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की ओर कदम रख दिया है. मुझे राशिद खान, कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन का स्वागत करने में खुशी हो रही है."
फिर से CSK के लिए खेलते दिखेंगे फॉफ डू प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले अनुभवी स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस एक बार फिर सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, सुपर किंग्स ने आगामी साउथ अफ्रीका (CSA) लीग में उन्हें अपनी टीम में साइन किया है. साउथ अफ्रीका का यह स्टार बल्लेबाज साल 2011 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया. हालांकि इस साल हुए नीलामी में वह बैंग्लोर की टीम का हिस्सा बन गए और वह आईपीएल में अभी इस टीम के कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें-