अगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलने का फैसला किया है. राशिद खान पीएसएल में लाहौर कंलदर्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. छठे सीजन की शुरुआत में राशिद लाहौर की टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन दो मैच खेलने के बाद ही वह जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए अफगानिस्तान के साथ जुड़ गए थे.
लाहौर ने राशिद खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शाकिब अल हसन को टीम के साथ जोड़ा था. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने हालांकि टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. राशिद खान ने कहा कि लाहौर के साथ दोबारा जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं.
राशिद खान ने कहा, ''पीएसएल और लाहौर की टीम में दोबारा वापसी करना अच्छा है. मेरी शुरुआत अच्छी रही थी और मैंने लाहौर के लिए अच्छे मैच खेले. लेकिन फिर मुझे जाना पड़ा. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं अच्छा फॉर्म जारी रखने में कामयाब रहूंगा.''
5 जून से शुरु हो सकता है छठा सीजन
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का आगाज 20 फरवरी से हुआ था. कराची में पीएसएल के छठे सीजन के लिए बायो बबल बनाया गया था. लेकिन 14 मैच होने के बाद बायो बबल ब्रेक हो गया था और पीएसएल को मार्च के पहले हफ्ते में ही स्थगित कर दिया गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हालांकि यूएई में पीएसएल के छठे सीजन को दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएसएल के छठे सीजन की दोबारा शुरुआत 5 जून से हो सकती है. पीएसएल के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जा सकता है.
राशिद खान को हालांकि बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले ही बायो बबल में जुड़ने के लिए यूएई पहुंचना होगा. यूएई में खिलाड़ियों के लिए बेहद कड़े नियम बनाए गए हैं और लीग की दोबारा शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को हर दिन कोविड 19 टेस्ट से गुजरना होगा.