Latest ICC Rankings: अफगानिस्तान के कप्तान और दिग्गज गेंदबाज राशिद खान आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं, इस लेटेस्ट रैंकिंग्स में श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग्स में राशिद खान और वानिंदू हसरंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, आदिल रशीद और सैम कर्रन टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. राशिदा खान 698 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. जबकि श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा 698 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. दरअसल, राशिद खान इससे पहले भी गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर रह चुके हैं.


वानिंदू हसरंगा दूसरे नंबर पर खिसके


श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा 698 रेटिंग प्वॉइंट्स के राशिद खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के 692 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. आदिल रशीद आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं. जोश हेजलवुड के 690 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग्स के बाकी गेंदबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी, ऑस्ट्रेलिया के एडम जप्मा, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, साउथ अफ्रीका के एर्निक नॉर्खिया और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा का नंबर पर है. राशिद खान इंटरनेशनल टी20 मैचों के अलावा आईपीएल समेत दुनियाभर की तकरीबन सारी लीगों में खेलते हैं.


आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में शामिल टॉप-10 बॉलर


1- राशिद खान
2- वानिंदू हसरंगा
3- आदिल रशीद
4- जोश हेजलवुड
5- सैम कर्रन6- एडम जप्मा
7- तबरेज शम्सी
8- मुजीब उर रहमान
9- एर्निक नॉर्खिया
10- महीश तीक्ष्णा


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलकाता में 4 विकेट से हराया, केएल राहुल के अर्धशतक से बची लाज


IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त