Afghanistan vs South Africa 2nd ODI: राशिद खान ने जन्मदिन के मौके पर कमाल ही कर दिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पांच विकेट झटके. राशिद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका हराकर इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने पहली बार उसके खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों अफगानिस्तान ने जीते हैं. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.


राशिद खान का 20 सितंबर को जन्मदिन था. अफगानिस्तान ने इसी दिन दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 311 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ 4 विकेट गंवाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 134 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम 34.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका पर राशिद खान भारी पड़ गए. उन्होंने 5 विकेट झटके.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राशिद का कहर -


राशिद ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवरों में महज 19 रन देकर 5 विकेट लिए. राशिद ने एक मेडन ओवर भी निकाला. उन्होंने टोनी डी जॉर्ज को 31 रनों के निजी स्कोर पर ढेर किया. वहीं एडिन मार्करम को 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट भी राशिद ने ही लिया. वियान मुल्डर को भी राशिद ने शिकार बनाया. काइल महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.


अफगानिस्तान का दमदार प्रदर्शन -


अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद से अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान ने विश्व कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया था. वहीं इसके बाद टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. अफगानिस्तान का विजय रथ यहीं नहीं रुका. उसने अब दक्षिण अफ्रीका को रौंद दिया है. अब अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: 'सोए हैं सब लोग', चेन्नई टेस्ट में फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, वीडियो देखें किस पर भड़के कप्तान