अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान लगातार दो मैचों में मैन ऑफ द मैच बने. राशिद खान ने अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए कहा कि वह विरोधी बल्लेबाजों के वीडियो देखकर मैच की तैयारी करते हैं.


राशिद ने बताया कि वीडियो देखने से वह बल्लेबाजों की कमजोरी जान लेते हैं. राशिद ने कहा ''मैं उन सभी बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं जिन्हें मुझे गेंदबाजी करनी होती है. इससे मुझे उनकी कमजोरियों का पता चलता है.''


दुनिया भर में टी20 लीगों में टीमों के नूरे नजर बने राशिद इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिये खेलते हैं . पीएसएल में दो मैचों में वह पांच विकेट ले चुके है. गेंद के अलावा बल्ले से भी राशिद खान लाहौर को जीत दिला चुके हैं.


आईपीएल और पीएसएल में नहीं की तुलना


राशिद ने बताया कि विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के खिलाफ वह कैसे तैयारी करते हैं. उन्होंने कहा, ''बाबर वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है लेकिन मैं पहले अपनी ताकत पर काम करता हूं और उसके अनुसार गेंदबाजी करता हूं. इसलिए ही बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं.''


राशिद खान ने पीएसएल और आईपीएल के बीच तुलना से इनकार किया है. स्टार स्पिनर ने कहा, ''मैंने पीएसएल में तीन ही मैच खेले हैं जबकि आईपीएल पांच साल से खेल रहा हूं . पीएसएल में अलग अलग मैदानों पर और दर्शकों के सामने खेलने के बाद ही तुलना कर सकूंगा.''


बता दें कि राशिद खान ने पीएसएल के अपने पहले ही मैच में चार ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और दूसरे मैच में उन्होंने पांच विकेट हासिल किए.


PSL 2021: शाहिन शाह अफरीदी से भिड़े सरफराज अहमद, वीडियो हुआ वायरल