Rashid Khan Shares Shubman Gill Pic: अफगानिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर यूनाइटेड किंगडम में ली गई है. यहां राशिद खान अपनी लोअर बैक सर्जरी के बाद आराम फरमा रहे हैं. वहीं, शुभमन गिल इन दिनों यूके में छुट्टियां मना रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया था. ऐसे में शुभमन गिल फिलहाल भारत से बाहर छुट्टियां मना रहे हैं. इसी दौरान जब वह यूके आए तो वह गुजरात टाइटंस के अपने साथी खिलाड़ी राशिद खान के हाल-चाल लेने भी पहुंचे.
दरअसल, वर्ल्ड कप के ठीक बाद 24 नवंबर को राशिद खान ने यूके में अपनी लोअर बैक की एक माइनर सर्जरी कराई थी. वह अभी यहीं पर आराम कर रहे हैं. उन्होंने इस सर्जरी के कारण बिग बैश लीग से भी अपना नाम वापस ले लिया था.
शुभमन जब राशिद से मिलने पहुंचे तो दोनों ने एक तस्वीर भी क्लिक कराई. इसी तस्वीर को राशिद ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आने के लिए धन्यवाद कप्तान साहब'. इस तस्वीर को गुजरात टाइटंस ने भी शेयर किया है.
बता दें कि आईपीएल 2024 में शुभमन गिल ही गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के कारण अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने शुभमन को टीम की कमान सौंपी है. शुभमन गिल पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
यह भी पढ़ें...