एक्सप्लोरर
Advertisement
अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान बोले, 'हम जितना खेलेंगे, उतना बेहतर होंगे'
अफगानिस्तान कप्तान बोले, उनकी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम क्रिकेट जगत की एक नई उभरती हुई टीम साबित हुई है. पहले वनडे और टी20 मुकाबलों में कमाल प्रदर्शन और अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच जीत के बाद उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनका टीम जितना अधिक क्रिकेट खेलेगी, उतना ही बेहतर होकर निखरेगी.
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा.
अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को उसके घर में मात दे अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. यह अफगानिस्तान का तीसरा टेस्ट मैच था जिसमें उसने बांग्लादेश को 224 रनों से हराया था.
त्रिकोणिय टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद राशिद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हम हमेशा से ट्रैक पर थे. विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था. हमने मैच बनाए थे लेकिन खत्म नहीं कर सके थे. हमने अपने अंतिम पांच मैच आखिरी के पांच ओवरों में गंवाए थे. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लय में थी, लेकिन हम अंजाम तक नहीं पहुंच सके. हम नए हैं, इसलिए जितना खेलेंगे उतना बेहतर होते जाएंगे."
राशिद ने कहा, "हम आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं. हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा, चार साल में एक मैच नहीं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement