वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले खास टी 20 मुकाबले के लिए तीन और खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया गया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और थिसारा परेरा के बाद तीन और खिलाड़ी एशिया से शामिल हुए हैं. ये खिलाड़ी हैं अंतरराष्ट्रीय टी 20 रैंकिंग में टॉप काबिज अफगानिस्तान के राशिद खान, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल.


इन खिलाड़ियों ने 31 मई को खेले जाने वाले चैरिटी मैच में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की ओर से खेलने की पुष्टि कर दी है. इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है. यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे.


आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का नेतृत्व इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे. आने वाले दिनों में टीम के साथ कुछ और बड़े नाम जुड़ेंगे.


वेस्टइंडीज आईसीसी टी 20 विश्वकप का मौजूदा चैम्पियन है. इस मैच में टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होगी. टीम में क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल सरीखे खिलाड़ी होंगे.


वेस्टइंडीज की टीम - सैमुअल बद्री, कालोस ब्राथवेट (कप्तान), रायद एमिरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एवियन लुईस, एशले नर्स, केमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स, केस्रिक विलियम्स