T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी
2021 T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 2021 टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान करने के तुरंत बाद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया.
![T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी Rashid Khan steps down from the post of captain of the Afghanistan T20 team after the squad announcement T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/1c458aeabb7b7d23e7c158e4a5e52eab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashid Khan Leaves Captaincy: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अपने देश के लोगों के लिए परेशान रहने वाले स्टार लेग स्पिनर ने अफगानिस्तान के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, जैसे ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया, राशिद खान ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
राशिद खान ने कहा, चयन समिति और एसीबी ने एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है. मैं तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है."
🙏🇦🇫 pic.twitter.com/zd9qz8Jiu0
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 9, 2021
ACB ने भी राशिद को बनाया था कप्तान
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भी अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट में कोई बदलाव नहीं आया है. आज विश्व कप के लिए घोषित हुई टीम में भी राशिद खान को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, राशिद ने साफ कर दिया है कि इस टीम के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.
मोहम्मद शहजाद की हुई वापसी
विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई है. शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. इसके अलावा इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं.
Afghanistan National Cricket Team Squad for the World T20 Cup 2021. pic.twitter.com/exlMQ10EQx
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)