Rashid Khan Leaves Captaincy: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अपने देश के लोगों के लिए परेशान रहने वाले स्टार लेग स्पिनर ने अफगानिस्तान के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, जैसे ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया, राशिद खान ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. 


राशिद खान ने कहा, चयन समिति और एसीबी ने एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है. मैं तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है."






ACB ने भी राशिद को बनाया था कप्तान


बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भी अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट में कोई बदलाव नहीं आया है. आज विश्व कप के लिए घोषित हुई टीम में भी राशिद खान को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, राशिद ने साफ कर दिया है कि इस टीम के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.


मोहम्मद शहजाद की हुई वापसी


विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई है. शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. इसके अलावा इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं.