Rashid Khan Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जिम्बाब्वे ने बुलावायो टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 205 रन बनाए. उसने 8 विकेट गंवा दिए हैं. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है. दूसरी ओर अफगानिस्तान को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत है. इस मुकाबले में राशिद खान ने कमाल कर दिया. उन्होंने 10 विकेट झटके हैं.


अफगानिस्तान टीम पहली पारी में 157 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन उसने दूसरी पारी में दम दिखाया और 363 रन बनाए. इस दौरान रहमत शाह ने शतक जड़ा. उन्होंने 139 रन बनाए. रहमत ने 14 चौके भी लगाए. इस्मत आलम ने भी शतक लगाया. उन्होंने 101 रन बनाए. इनके साथ-साथ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई है. वे बतौर गेंदबाज अभी तक कमाल करते हुए दिखे हैं.


राशिद ने बुलावायो टेस्ट में झटके 10 विकेट -


राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके थे. राशिद ने 27.3 ओवरों में 94 रन दिए थे. जिम्बाब्वे टीम इस पारी में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. राशिद ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में भी कमाल किया. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट ले लिए. इस तरह उनके 10 विकेट पूरे हुए.


रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट मैच -


अफगानिस्तान को जीत के लिए 2 विकेट लेने हैं. जिम्बाब्वे ने चौथे दिन तक दूसरी पारी में 205 रन बनाए थे. दूसरी ओर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है. कप्तान क्रेग एर्विन अर्धशतक लगाकार नाबाद हैं. वे 53 रन बनाकर चुके हैं.






यह भी पढ़ें : Babar Azam SA vs PAK: बाबर आजम का चमत्कार, एक ही दिन में जड़े दो अर्धशतक, फॉलोऑन देकर फंसी दक्षिण अफ्रीका!