अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही स्टार क्रिकेटर राशिद खान बेहद परेशान हैं. फिलहाल इंग्लैंड में मौजूद राशिद खान को हर वक्त अपने परिवार की चिंता सता रही है. राशिद खान की फ्रेंचाइजी टीम ट्रेंट रॉकेट्स ने कहा है कि राशिद खान बेहद ज्यादा चिंता में हैं और वह किसी तरह से खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं. 


फ्रेंचाइजी को लगता है कि राशिद तालिबान के कब्जे के बीच अपने देश में अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं और इसी कारण टूर्नामेंट के दौरान उनका नियमित चुलबुला स्वभाव नहीं दिखाई दे रहा है. 22 साल के राशिद खान ने शुक्रवार रात को साउदर्न ब्रेव्स टीम के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेला था.


ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ''हमारे पास लड़कों का एक शानदार समूह है और उन्होंने वास्तव में राशिद को इन दिनों घेर रखा है और उन्हें व्यस्त रखने और जितना हो सके उसकी देखभाल करने की कोशिश कर रहा है.''


राशिद खान ने जताई थी चिंता


राशिद खान मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. राशिद खान की दूसरे देशों की लीग में भारी मांग रहती है. राशिद खान द हंड्रेड लीग में इंग्लैंड के आदिल राशिद के साथ फिलहाल 12 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


राशिद के बारे में कप्तान ने कहा, ''यह आदमी अविश्वसनीय है. उसने क्रिकेट में दुनिया भर में कारनामे किए हैं और अब वह इस साल इंग्लैंड में कर रहा है. जब आप उन परिस्थितियों, जो आपके घर में हो रही है और जहां उनका परिवार है, उन्हें भुलाकर खुद को खेल में झोंक देते हैं तो यह आश्चर्यजनक से कम नहीं है. वह पूरी तरह से अपने क्रिकेट पर केंद्रित है.''


इससे पहले राशिद खान ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने परिवार के लिए चिंता जताई थी. राशिद खान ने दुनियाभर के देशों से अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने की अपील भी की थी. 


IPL 2021: विराट कोहली की टीम में हुआ बदलाव, कैटिच ने छोड़ा कोच पद, इन्हें मिली है जिम्मेदारी