Rashid Khan Withdrawn From BBL 13: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान ने बिग बैश लीग के 13वें एडीशन से अपना नाम वापस ले लिया है. 07 दिसंबर, 2023 से 24 जनवरी, 2024 के बीच खेले जाने वाले बीबीएल 13 से राशिद खान ने बैक इंजरी के चलते अपना नाम बाहर कर लिया है. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने वाले राशिद को एक मामूल सर्जरी से गुज़रना होगा. ऐसे में राशिद का भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलना भी मुश्किल हो सकता है, जो जनवरी, 2024 में खेली जाएगी. 


भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ 11 से 17 जनवरी से बीच खेली जाएगी, जो दोनों टीमों के बीच पहली व्हाइट बॉल सीरीज़ होगी. वहीं राशिद की इंजरी की बात करें तो उनकी बीबीएल टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से एक बयान में कहा गया, “राशिद ने बैक इंजरी की वजह से आगामी बीबीएल 13 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्हें एक मामलू से ऑपरेशन की ज़रूरत है.”


हालांकि, अभी एडिलेड की ओर से राशिद के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है. टीम की ओर से कहा गया कि वो अगले सीज़न के लिए राशिद को रिटेन करेंगे. राशिद 7 सालों से एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं. 


टीम के जनरल मैनेजर ऑफ क्रिकेट टिम नीलसेन ने कहा, “राशिद स्ट्राइकर्स के प्यारे मेंबर्स हैं और फैंस के पसंदीदा हैं, जो हमारे साथ सात सालों से हैं. इसलिए उन्हें इस समर में मिस किया जाएगा. राशिद एडिलेड और स्ट्राइकर्स को प्यार करते हैं. हम जानते हैं कि वो बीबीएल में खेलना कितना पसंद करते हैं. हम उन्हें सोपर्ट करते हैं क्योंकि उनके पास इंजरी का इलाज खेल में खुद को लंबे वक़्त रखने के लिए है.”


गौरतलब है कि राशिद ने 2017 में बीबीएल में डेब्यू किया था. टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 69 मैचों में 17.51 की औसत से 98 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.44 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Weather Report: विशाखापट्टनम में मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश बनेगी विलेन?