World Cup 2023: पूर्व पाक दिग्गज का दावा- टीम इंडिया में अंदरूनी कलह! इस वजह से बड़े टूर्नामेंट में हो रही फ्लॉप
Indian Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारतीय टीम पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि टीम इंडिया क्यों आईसीसी ट्रॉफी में नाकाम साबित हो रही है?
Rashid Latif On Team India: पिछले तकरीबन 10 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. हालांकि, टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों तक पहुंच रही है, लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. वहीं, इस साल भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. भारतीय फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी? बहरहाल, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है.
तो क्या टीम इंडिया में आंतरिक कलह का मसला है?
राशिद लतीफ ने अपने युट्यूब चैनल पर बताया कि टीम इंडिया क्यों आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है? दरअसल, राशिद लतीफ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम आंतरिक कलह से जूझ रही है. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस वजह से भारतीय टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है.
राशिद लतीफ ने विराट कोहली की कप्तानी पर क्या कहा?
राशिद लतीफ कहते हैं कि विराट कोहली एक दिशा में काम कर रहे थे, वह जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. अब टीम इंडिया आंतरिक मसलों की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कप पाए, संभवतः जो खिलाड़ी चाहते थे, वह टीम में नहीं मिले, या फिर मिले भी तो वह प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि आगामी दिनों में 2 बड़े इवेंट्स होने हैं. श्रीलंका में एशिया कप और भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप. भारतीय टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं, यह टीम जीतने लायक टीम है, लेकिन नंबर-4 पर काम करना होगा. नंबर-4 पर अच्छा बल्लेबाज चाहिए.
ये भी पढ़ें-
WATCH: एशिया कप से पहले रोहित शर्मा फैमली संग तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे, देखें वीडियो
IND vs WI: शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले तीन T20I में हुए फ्लॉप