ब्रिस्टल: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दो वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने वनडे क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. राशिद ने 8 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. 



 



इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और मात्र 126 रन पर ही ढेर हो गई.



 



आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि ओपनर बल्लेबाज एड जायस (23) और पाल स्टर्लिंग (20) भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.



 



इंग्लैंड की ओर से वनडे में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑफ स्पिनर विक मार्क के नाम दर्ज है जिन्होंने 1984 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.



 



लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने पीटर चेज के पहले ओवर में ही जेसन रे (00) का विकेट गंवा दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (55) और जो रूट (नाबाद 49) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. चेज ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए.