जम्मू-कश्मीर के 17 साल के तेज़ गेंदबाज़ रसिख सलाम इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी बनए गए हैं. रविवार को उन्होंने आईपीएल के 12वें सीज़न में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना डेब्यू किया. रसिख से पहले स्पिन गेंदबाज़ परवेज़ रसूल आईपीएल टीम पुणे वॉरियर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. इसके अलावा पिछले साल मंसूर डार नाम के बल्लेबाज़ ने भी आईपीएल में हिस्सा लिया था. हालांकि वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
अपने पहले मुकाबले में रसिख सलाम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी की, जिसमें 42 रन दे दिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट साढ़े 10 का रहा. रसिख पहले मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए. हालांकि बल्लेबाज़ी में उन्होंने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए और नोट आउट रहे.
इस सीज़न में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने युवराज सिंह ने रसिख की तारीफ करते हुए कहा, “जिस दिन वो नेट्स प्रैक्टिस में शामिल हुए, उनकी स्विंग गेंदबाज़ी से सभी लोग काफी प्रभावित हुए थे.” युवराज सिंह ने रसिख के आत्मविश्वास की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रसिख के आत्मविश्वास को देखकर सभी चाहते थे कि वो मैच खेले.
युवराज ने कहा कि अपने पहले ही मैच में रसिख ने जिस तरह से दबाव को संभाला वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इतने इतने सारे दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता. युवराज के मुताबिक रसिख अगले दो तीन सालों में बड़े नाम बनकर उभरेंगे.