Sachin Tendulkar Remembered Ratan Tata: देश में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब खबर आई कि भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बीते बुधवार मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से खेल जगत को भी गहरा सदमा लगा. अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन आया. तेंदुलकर को रतन टाटा के निधन से गहरा सदमा लगा है.


दिग्गज तेंदुलकर ने कहा कि रतन टाटा ने देश हिलाकर रख दिया. इसके अलावा तेंदुलकर ने उस पल को याद किया जब उन्होंने रतन टाटा से मुलाकात की थी. 


सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने जीवन और निधन से, मिस्टर रतन टाटा ने देश को हिलाकर रख दिया है. उनके साथ वक्त बिताने के लिए मैं खुशकिस्मत था, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे मिल नहीं सके, वही दुख महसूस करते हैं जो मैं आज महसूस कर रहा हूं. उसका प्रभाव ही ऐसा है."


तेंदुलकर ने आगे लिखा, "जानवरों के प्रति अपने प्रेम से लेकर परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची तरक्की तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की देखभाल करते हैं जिनके पास अपनी देखभाल करने के साधन नहीं हैं."


इसके आगे तेंदुलकर ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले मिस्टर रतन टाटा. आपकी विरासत आपके जरिए बनाए गए संस्थानों और आपके जरिए अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से जिंदा रहेगी."






शोक में डूबा खेल जगत 


गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त कर चुके हैं. सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि अलग-अलग खेलों से आगे वाले दिग्गज एथलीट्स ने भी रतन टाटा के निधन पर अपना शोक जाहिर किया. 


 


ये भी पढ़ें...


Ratan Tata Death: 'मेरा क्रिकेट से कोई ताल्लुक नहीं', जब रतन टाटा को मजबूरी में बोलनी पड़ी थी ऐसी बात