Ratan Tata Death: रतन टाटा की टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे ये दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में कई ऐसे नाम जो कर देंगे हैरान
Ratan Tata Death: दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ने बुधवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन हुआ. टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने बड़े बड़े क्रिकेटरों को सपोर्ट किया.
Ratan Tata Death: देश के प्रतिष्ठित कारोबारी रतन टाटा ने बुधवार रात 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. वहीं क्रिकेट जगत को भी बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया. रतन टाटा ने देश के विकास के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में भी अहम योगदान दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी टीम के लिए क्रिकेट खेले, जो बाद में देश के लिए लंबे समय तक खेले हैं.
रतन टाटा के समय टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में कई भारतीय क्रिकेटर्स को सपोर्ट किया. इनमें कई ऐसे क्रिकेटर्स शामिल रहे, जिन्होंने देश को वर्ल्ड कप जिताया. टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए उन्हें नौकरियां दीं. इसके कारण कई ऐसे क्रिकेटर रहे, जो क्रिकेट को करियर के रूप में चुन सके और आगे जाकर देश के लिए खेले.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड विनिंग टीम का हिस्सा रहे मोहिंदर अमरनाथ को टाटा ग्रुप ने काफी सपोर्ट किया. मोहिंदर अमरनाथ को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया काफी सपोर्ट करती थी. एयर इंडिया से मेहिंदर को सैलरी मिलती थी. इसके अलावा फारुख इंजीनियर टाटा मोटर्स के लिए क्रिकेट खेलते थे.
टाटा ग्रुप ने संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी काफी सपोर्ट किया. ये सभी खिलाड़ी टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा रहे. टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी टाटा स्टील ने काफी मदद की. अगरकर 2007 टी20 चैंपियन टीम का हिस्सा थे. वर्तमान में खेल रहे शार्दुल ठाकुर को भी टाटा ग्रुप ने काफी सपोर्ट किया है. टाटा पावर ने शार्दुल को काफी सपोर्ट किया है.