Rathyatra For Virat Kohli: पिछले दिनों भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, भारतीय टीम खराब शुरूआत के बावजूद 176 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. साथ ही विराट कोहली ने फाइनल जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.
विराट कोहली के फैंस ने निकाली भव्य रथ यात्रा...
बहरहाल, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर फैंस ने जमकर जश्न मनाया. वहीं, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली के फैंस ने भव्य रथ यात्रा निकाली. हालांकि, यह साफ नहीं है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कहां की है... लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस भारी तादाद में हैं. साथ ही विराट कोहली का बड़ा पोस्टर लगा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा विराट कोहली का करियर
बताते चलें कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. इसके अलावा आईपीएल में दिखेंगे. आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें इस खिलाड़ी ने 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की एवरेज से 4188 रन बनाए. इस फॉर्मेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 122 रन रहा. वहीं, विराट कोहली ने 38 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें-
Ishan Kishan: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे ईशान किशन, कहा- जो लोग गाली दे रहे हैं...