Ravi Ashwin 550 Test Wickets: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया का स्पिनर रवि अश्विन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है. रवि अश्विन ने 98 मैचों में 500 विकेट लेने का कारनामा किया. भारतीय ऑफ स्पिनर ने अंग्रेज बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट कर टेस्ट फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया. इस तरह रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था.


इन दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल हुए रवि अश्विन


वहीं, रवि अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं. मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट दर्ज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं. शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर जिम्मी एंडरसन जबकि चौथे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले हैं. जिम्मी एंडरसन और अनिल कुंबले के नाम क्रमशः 695 और 619 विकेट दर्ज हैं.


ऐसा रहा है रवि अश्विन का टेस्ट करियर


इसके बाद फेहिरस्त में स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ, कर्टनी वॉल्श और नॉथन लियोन जैसे नाम शामिल हैं. रवि अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने 98 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में रवि अश्विन 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में 23.89 की एवरेज और 51.45 की स्ट्राइक रेट से विकेट झटके हैं. इस भारतीय दिग्गज ने टेस्ट मैचों में 34 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 8 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल


NZ vs SA: केन विलियमसन ने सबसे कम पारियों में जड़ डाला 32वां शतक, सचिन और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे