Ravi Ashwin In Chennai: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं, इसके बाद रवि अश्विन चेन्नई पहुंचे. चेन्नई में फैंस ने ऑफ स्पिनर ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रवि अश्विन को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
'मुझे नहीं लगता कि रवि अश्विन का क्रिकेटर के तौर...'
रवि अश्विन ने कहा कि मैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने जा रहा हूं. अगर मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता तो हैरानी वाली बात नहीं होगी... मुझे नहीं लगता कि रवि अश्विन का क्रिकेटर के तौर पर समय खत्म हो गया है. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय समाप्त हो गया है, लेकिन बतौर क्रिकेटर मेरे अंदर क्रिकेट बची है.
'मेरे जेहन में रिटायरमेंट की बातें लंबे समय से चल रही थी...'
रवि अश्विन ने आगे कहा कि अगर आप रिटायरमेंट के बारे में पूछेंगे तो यह हमेशा मुश्किल होता है. अगर आप अपने रिटायरमेंट के बारे में फैसला ले रहे हैं तो आसान नहीं होता है. यह आपके अलावा कई लोगों के लिए भावनात्मक लम्हा होता है, लेकिन यह मेरे लिए बड़ी राहत और संतोष की बात है. रवि अश्विन कहते हैं कि मेरे जेहन में रिटायरमेंट की बातें लंबे समय से चल रही थी, लेकिन यह आसान नहीं था. ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन मैंने अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचा और पांचवें दिन ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-