Ravi Ashwin Test Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहा है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम की हुकूमत देखने को मिली. टीम ने पहले ही दिन मेहमान टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसमें टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा साथी स्पिनर आर अश्विन (Ravi Ashwin) ने 3 विकेट अपने नाम किए. इन तीन विकेट के साथ उन्होंने अपने 452 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए.
टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले बने सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. इस मामले में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले अव्वल नंबर पर हैं. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 132 मैचों की कुल 236 पारियों में 619 विकेट अपने नाम किए हैं. नागुपर टेस्ट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में के पहले दिन अश्विन ने 450 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूआ. वो टेस्ट में सबसे तेज़ 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने महज़ 89 टेस्ट मैचों में यह कीर्तिमान अपने कर लिया है.
इन रिकॉर्ड्स को भी कर चुके हैं अपने नाम
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में वो कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. इसमें बतौर भारतीय गेंदबाज़ सबसे तेज़ 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है.
50 विकेट- 9 टेस्ट मैचों में.
100 विकेट- 18 टेस्ट मैचों में.
150 विकेट- 29 टेस्ट मैचों में.
200 विकेट- 37 टेस्ट मैचों में.
250 विकेट- 45 टेस्ट मैचों में.
300 विकेट- 54 टेस्ट मैचों में.
350 विकेट- 66 टेस्ट मैचों में.
400 विकेट- 77 टेस्ट मैचों में.
450 विकेट- 89 टेस्ट मैचों में.
अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में चटका चुके हैं 675 विकेट
अश्विन अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 267 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 26.19 की औसत से कुल 675 विकेट चटकाए हैं. अश्विन भारत के लिए सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...