IND vs ENG: 'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था...', हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार
Ravi Ashwin: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने हैरी ब्रूक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था, लेकिन आप बुरी तरह फ्लॉप रहे.
![IND vs ENG: 'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था...', हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार Ravi Ashwin Critiques Harry Brook Smog Excuse After Poor Performance IND vs ENG T20 Series Latest Sports News IND vs ENG: 'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था...', हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/04e9a0a646e22c241b23ac7221e63d7f1737973460874428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Ashwin On Harry Brook: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कोलकाता के बाद चेन्नई में अंग्रेजों को हराया. कोलकाता में फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा था कि धुंध (Smog) की वजह से बल्लेबाजी में मुश्किलें आ रही थी. बहरहाल इसके बाद चेन्नई में हैरी ब्रूक फिर फ्लॉप रहे. एक बार फिर वरूण चक्रवर्थी ने हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने हैरी ब्रूक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था, लेकिन आप बुरी तरह फ्लॉप रहे.
'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था, लेकिन आप...'
रवि अश्विन अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर अपनी बात रख रहे थे. रवि अश्विन ने कहा कि चेन्नई में तो आसमान साफ था. इससे पहले कोलकाता में हैरी ब्रूक ने कहा था कि धुंध की वजह से वरूण चक्रवर्थी को खेलने में दिक्कतें आ रही थी. उन्होंने कहा कि मैं हैरी ब्रूक से कहना चाहूंगा आप इस बात को समझिए कि वरूण चक्रवर्थी बहुत ज्यादा लेग स्पिन गेंदबाजी नहीं करते हैं, वह वास्तव में गूगली होती है. भारतीय ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि हैरी ब्रूक का फ्लॉप शो दिखाता है कि अंग्रेज बल्लेबाज वरूण चक्रवर्थी की गेंद को पढ़ने में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इसमें धुंध का कोई मतलब नहीं है.
'अगर आप हाथों से गूगली को पढ़ने में नाकाम रहोगे तो...'
रवि अश्विन आगे कहते हैं कि आप लेग स्टंप की तरह बढ़ते हैं, लेकिन गूगली को पढ़ने में नाकाम रहते हैं, इस तरह आप बोल्ड हो जाते हो. इसके बाद फिर आप स्टंर को कवर करने के बाद बड़ी स्ट्राइड आगे निकालते हो, लेकिन गूगली पढ़ने में फिर नाकाम रहते तो, लिहाजा बोल्ड हो जाते हो. इस बात का कोई मतलब नहीं है कि लाइट कैसी है? अगर आप हाथों से गूगली को पढ़ने में नाकाम रहोगे तो आपकी परेशानी बनी रहेगी. दरअसल इस सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाज वरूण चक्रवर्थी के सामने बेबस और लाचार नजर आए हैं. अब तर पहले 2 टी20 मैचों में वरूण चक्रवर्थी ने 12.20 की एवरेज और 7.62 की इकॉनमी से 5 बल्लेबाजों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें-
इस खिलाड़ी ने जीता ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, साल 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
जीत की सनक में पाकिस्तान ने पार की सारी हदें, 114 साल तक नहीं हुआ था ऐसा; फिर भी हुई 'बेइज्जती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)