इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से पीछे है. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट में जीत की जबकि भारत ने ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए तीसरे टेस्ट में एकतराफ जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की. इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट साउथेम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा. भारतीय खेमा इस मुकाबले को जीत कर सीरीज बराबर करना चाहती लेकिन उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.


मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो चौथे टेस्ट में टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का खेलना संदिग्ध दिख रहा है. अश्विन तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन इंज्री से परेशान थे जिसका असर उनकी गेंदबाजी पर भी देखने को मिल रहा था. हालाकि ये बात भारत के पक्ष में गई कि जीत की कहानी तेज गेंदबाजों ने लिख दी और अश्विन की गेंदबाजी की जरूरत भारत को ज्यादा नहीं पड़ी. चोट के कारण अश्विन को लंबे समय तक फील्ड से बाहर भी देखा गया था.


जडेजा हैं अंतिम विकल्प
भारतीय टीम ने अभी चौथे टेस्ट की तैयारी शुरू नहीं की है ऐसे में अश्विन को लेकर अभी कुछ भी खुल कर सामने नहीं आ रहा है. इससे पहले ये खबर आ रही थी कि टीम के एलान के समय चयनकर्ता उन्हें वापस भी बुला सकते थे लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि चौथे टेस्ट से पहले अश्विन पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बोर्ड ने टीम के तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव को वापस भारत बुला लिया है ऐसे में स्पिन विकल्प के तौर पर टीम के पास सिर्फ रविन्द्र जडेजा ही उपलब्ध हैं जो कि इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.


फिलहाल पिच को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है और न ही भारतीय टीम ने तैयारी शुरू की है. ऐसे में अभी किसी भी पहलू पर चर्चा बेइमानी होगी जबकि हर कोई यही उम्मीद कर रहा होगा कि अश्विन पूरी तरह फिट हो जाएं. भारतीय टीम को न सिर्फ उनकी गेंदबाजी बल्कि समय पर बल्लेबाजी की भी जरूरत पड़ती है.