'IPL के कारण भारत को अफगानिस्तान नहीं हराएगा...', पाकिस्तानी पत्रकार के पोस्ट पर भड़के रवि अश्विन
T20 World Cup 2024: वजाहत काजमी ने अपने पोस्ट में लिखा है- अफगानिस्तान स्पष्ट कारणों से भारत को छोड़कर दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है, आईपीएल अनुबंध बहुत कीमती है.
Ravi Ashwin On Pakistani Journalist: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. अफगानिस्तान की जीत पर क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय क्रिकेट लीग आईपीएल को घसीट रहा था, लेकिन इसके बाद रवि अश्विन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से शिकायत कर डाली. दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अफगान टीम पर संगीन आरोप लगाया है.
'यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि मेरे घर में कौन प्रवेश करेगा...'
भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी की पोस्ट से नाखुश दिखे. वजाहत काजमी ने अपने पोस्ट में लिखा है- अफगानिस्तान स्पष्ट कारणों से भारत को छोड़कर दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है, आईपीएल अनुबंध बहुत कीमती है. इसके बाद भारतीय ऑफ स्पिनर ने एलन मस्क को टैग कर अपना जवाब दिया. रवि अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा- मैं आपको नहीं बता सकता कि आपको क्या करना चाहिए एलन मस्क, लेकिन मुझे यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि मेरे घर में कौन प्रवेश करेगा, मेरी टाइमलाइन मेरा फैसला.
I can’t tell u what to do @elonmusk but I should certainly have the right to decide who enters my house.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 23, 2024
My timeline my decision🙏 https://t.co/WsR95ToHSk
बताते चलें कि राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. साथ ही इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा है. वहीं, आज ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमें सेंट लुसिया में आमने-सामने होगी. जबकि अफगानिस्तान अपना आखिरी सुपर-8 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों का आमना-सामना 25 जून को होगा.
ये भी पढ़ें-