IND vs PAK 2022: रवि अश्विन को मिला मौका, युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, जानें दोनों के आंकड़े
मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवि अश्विन को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि युजवेन्द्र चहल को इस मैच में मौका नहीं मिला है.
T20 World Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मैच जारी है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. जबकि मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान टीम 10 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना चुकी है. इस वक्त शान मसूद 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, इफ्तिखार अहमद 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा, चहल को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रवि अश्विन भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. वहीं, युजवेन्द्र चहल को जगह नहीं मिली है. युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद विशेषज्ञ लगातार अपनी राय दे रहे हैं. दरअसल, रवि अश्विन ने पिछले वर्ल्ड के बाद से काफी किफायती गेंदबाजी की है. हालांकि, इस ऑफ स्पिनर को ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं, लेकिन 5.25 की शानदार इकॉनमी रही है. आईपीएल 2022 में रवि अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस साल आईपीएल में रवि अश्विन ने 17 मैचों में 7.51 की औसत से 12 अपने नाम किया था.
ऐसा रहा है युजवेन्द्र चहल का हालिया प्रदर्शन
वहीं, युजवेन्द्र चहल की बात करें तो इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इस साल आईपीएल में युजवेन्द्र चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम किया. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से युजवेन्द्र चहल ने 19 मैचों में 22.77 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. जबकि इस दौरान इकॉनमी 7.53 की रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. इसके अलावा एशिया कप 2022 में युजवेन्द्र चहल महज 4 विकेट अपने नाम कर सके. बहरहाल, ऐसा कहा जा सकता है कि हालिया फॉर्म के आधार पर रवि अश्विन को युजवेन्द्र चहल के ऊपर तरजीह मिली है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें वीडियो