Ravi Ashwin Stats: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में यह करिश्मा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रवि अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर काफी सवाल उठे थे.
Ravi Ashwin Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रवि अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर काफी सवाल उठे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस का मानना था कि रवि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. वहीं, रवि अश्विन के आंकड़े बताते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में वाकई शानदार विकल्प रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि रवि अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले गेंदबाज हैं.
इस मामले में कोई नहीं हैं रवि अश्विन के आसपास...
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में किसी अन्य भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले रवि अश्विन सबसे ज्यादा दिनों तक टॉप पर काबिज रहे हैं. रवि अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 92 मुकाबले खेले हैं. इन 92 टेस्ट मैचों में रवि अश्विन ने 474 विकेट लिए हैं. इस दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर की एवरेज 33.5 की रही है. जबकि स्ट्राइक रेट 51.84 की रही है. इसके अलावा रवि अश्विन टेस्ट मैचों में 32 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. साथ ही इस गेंदबाज ने 24 बार इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
Ravi Ashwin has the Most days as No.1 Test bowler for India in ICC Test rankings in the history.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 14, 2023
The GOAT of Test Cricket. pic.twitter.com/ViCadqAem1
ऐसा रहा है रवि अश्विन का करियर
टेस्ट मैचों में रवि अश्विन ने 7 दफा इनिंग में 10 विकेट अपने नाम किया है. जबकि इस खिलाड़ी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 140 रन देकर 13 विकेट है. इसके अलावा रवि अश्विन ने वनडे और टी20 मैचों में भी काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है. हालांकि, रवि अश्विन भारत के लिए महज 113 वनडे मैच खेले हैं. इन 113 वनडे मैचों में ऑफ स्पिनर ने 151 विकेट झटके हैं. वनडे फॉर्मेट में रवि अश्विन की इकॉनमी 4.94 की रही है. जबकि एवरेज 33.5 की रही है. वहीं, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 65 टी20 मैचों में 72 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
MI New York ने अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के नामों का किया एलान, कॉयरन पोलार्ड समेत ये दिग्गज शामिल