Ravi Ashwin: भारतीय टीम (Indian Team) के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमित (Corona Infection) होने के बाद टीम से बाहर ऑलराउंडर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) भारतीय टीम (Indian Team) के साथ जुड़ गए हैं. रवि अश्विन (Ravi Ashwin) का भारतीय टीम से जुड़ना राहत भरी खबर है, क्योंकि यह ऑलराउंडर अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में भी अहम योगदान दे सकता है. फिलहाल, भारतीय टीम Leicester के खिलाफ अभ्यास मैच (Warm-up-Match) खेल रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
कोरोना संक्रमित हो गए थे रवि अश्विन
गौरतलब है कि भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह भारतीय टीम (Indian Team) के साथ इंग्लैंड (England) नहीं जा पाए थे. रवि अश्विन (Ravi Ashwin) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वॉरंटीन कर दिया गया था. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 1 से 5 जुलाई तक इंग्लैंड (England) के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में पांचवा टेस्ट खेलेगी. दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) पिछले साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामले के कारण महज 4 टेस्ट पूरे हो सके. अब बाकी बचा 1 टेस्ट 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
Leicester के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें-