Most Player Of The Match Award In Test: भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. रवि अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रवि अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. टेस्ट क्रिकेट में रवि अश्विन रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. इस तरह रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज के मामले में महान मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की, लेकिन अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है.


... तो मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ देते रवि अश्विन!


इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले साल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रवि अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे, लेकिन एडमिन की गलती से उन्हें यह अवार्ड नहीं मिल सका. अगर वेस्टइंडीज सीरीज में एडमिन की गलती नहीं होती तो रवि अश्विन 12वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते और श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड देते, लेकिन एडमिन की गलती से रवि अश्विन को इंतजार करना होगा. 


मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर पहुंचे रवि अश्विन


इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में दावा किया है कि भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया. उस सीरीज में रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे. रवि अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार थे, लेकिन एडमिन की गलती से उन्हें अवार्ड नहीं मिला. बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवि अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. रवि अश्विन रिकॉर्ड 11वीं बार टेस्ट इतिहास में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. इस तरह रवि अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें-


BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार