Ravi Ashwin: अश्विन ने की दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद दो खिलाड़ियों की तारीफ, जानें कारण
SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के सामने 148 रनों का लक्ष्य था. साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
Ravi Ashwin On SA vs PAK Test: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया. साउथ अफ्रीका के सामने 148 रनों का लक्ष्य था. साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने पोस्ट किया है. रवि अश्विन ने अपने पोस्ट में लिखा है- इस जीत के बाद मार्को जानसेन और कगीसो रबाडा बहुत खुश होंगे. इस तरह का टेस्ट देखना शानदार अनुभव है. ऐसी जीत के बाद टीम को जो आत्मविश्वास और मनोबल मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पाकिस्तानी टीम और मोहम्मद अब्बास भी तारीफ के काबिल हैं.
सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रवि अश्विन के अलावा क्रिकेट फैंस सेंचुरियन टेस्ट की लगातार तारीफ कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस तरह के टेस्ट मैचों से फॉर्मेट का रोमांच बना रहता है.
I am sure Marco Jansen and Rabada must be buzzing after this win, nothing like seeing such test matches through👌
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 29, 2024
The confidence and the morale boost the team can get after such a win, cannot be quantified.
Have to commend Pakistan and Abbas too🤝
What a test match🔥🔥🔥… pic.twitter.com/bgpt4kMTJV
ऐसा रहा सेंचुरियन टेस्ट का हाल
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 211 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 89 रनों की मजबूत बढ़त मिली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के सामने चौथी पारी में 148 रनों का लक्ष्य था. साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाज 99 रनों पर पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद मार्को जानसेन और कगीसो रबाडा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को जीत तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-