Ravi Ashwin on Rohit Sharma & Virat Kohli: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के कप्तान हैं. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी आयरलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. पिछले दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भी नहीं खेले. बहरहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 मैचों में नहीं खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


रवि अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का किया बचाव


क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि चूंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 मुकाबले खेलने चाहिए. लेकिन भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन इतर राय रखते हैं. दरअसल, रवि अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 मैचों में नहीं खेलने का बचाव किया है. रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वनडे फॉर्मेट से टी20 फॉर्मेट में लौटना आसान नहीं होता है. अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने आप को वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे हैं, तो इसमें क्या बुराई है... दोनों खिलाड़ियों का टी20 नहीं खेलने का फैसला बिल्कुल सही है.


रवि अश्विन ने भारतीय टीम पर क्या कहा?


रवि अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद पर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैसला काबिलेतरीफ है. रवि अश्विन कहते हैं कि फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है, क्योंकि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लगाातर संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशने पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: कल अजीत अगरकर और रोहित शर्मा करेंगे एशिया कप के लिए टीम का एलान, इतने बजे होगी घोषणा


IND vs IRE: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान! जानिए वजह