IND vs NZ 3rd Test Playing XI: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हार चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले दोनों टेस्ट में भारत को हराया. इस तरह न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, इस टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के आसार हैं. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना उतर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट के लिए रवि अश्विन या फिर रवींन्द्र जडेजा में किसी एक को आराम दिया जा सकता है.


इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. साथ ही तेज गेंदबाज आकाशदीप की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. इस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के आसार हैं. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि मुंबई टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होती है? बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


वहीं, इस सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट बैंगलुरु में खेला गया. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में खेला गया. इस बार कीवी टीम ने भारत को 113 रनों से हरा दिया. इस तरह कीवी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत चुकी है, लेकिन मुंबई में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम किसी तरह मुंबई टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि तीसरे टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारती है?


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: टीम इंडिया को पुजारा रहाणे की तलाश, कौन पूरी करेगा आस