Ravi Ashwin का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- 'ऐसे स्वार्थी समाज में किसी और की भलाई के बारे में...'
Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि अश्विन रहे. रवि अश्विन ने 24.81 की एवरेज से 26 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
Ravi Ashwin On Rohit Sharma: पिछले दिनों भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि अश्विन रहे. रवि अश्विन ने 24.81 की एवरेज से 26 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लेकिन यह सीरीज रवि अश्विन के लिए आसान नहीं रही. राजकोट टेस्ट के बीच में रवि अश्विन को चेन्नई जाना पड़ा, उस वक्त ऑफ स्पिनर की मां हॉस्पिटल में एडमिट थी. हालांकि, इन सब चुनौतियों के बावजूद रवि अश्विन ने अंग्रेज बल्लेबाजों को राहत की सांस नहीं लेने नहीं दी.
'ऐसे स्वार्थी समाज में किसी और के हित के बारे में...'
बहरहाल, अब रवि अश्विन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर बयान दिया है. रवि अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा बेहद साफ दिल के सुलझे हुए इंसान हैं. अगर किसी ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है, भगवान किसी को आसानी से इतना कुछ नहीं देता. रवि अश्विन आगे कह रहे हैं कि रोहित शर्मा को जितना कुछ मिला है, उसे उससे कहीं ज्यादा मिलना चाहिए, भगवान उसे जरूर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे स्वार्थी समाज में किसी और के हित के बारे में सोचने वाला व्यक्ति दुर्लभ है, लेकिन रोहित शर्मा ऐसे इंसान हैं.
Ashwin said "Rohit has got a good heart, someone with 5 IPL titles, God doesn't give it easy - he should get something bigger than all that, which God will give him, In such a selfish society, a man who thinks about someone else's well-being is a rarity". [Ashwin YT] pic.twitter.com/RtjDPECKgx
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रवि अश्विन का वीडियो
दरअसल, रवि अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी बात रखी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स रवि अश्विन के वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर! ऋषभ पंत की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट