Ashes 2023: एलेक्स कैरी के बचाव में उतरे रवि अश्विन, कहा- उसने जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर...
Ravi Ashwin: रवि अश्विन ने लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे एलेक्स कैरी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी ने प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर बात होनी चाहिए.
![Ashes 2023: एलेक्स कैरी के बचाव में उतरे रवि अश्विन, कहा- उसने जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर... Ravi Ashwin Reaction On Jonny Bairstow Run Out AUS vs ENG Ashes 2023 Latest Sports News Ashes 2023: एलेक्स कैरी के बचाव में उतरे रवि अश्विन, कहा- उसने जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/9a4afbc2874d1120218aef90d5b9e84d1688470652380428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Ashwin On Jonny Bairstow Run Out: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. बहरहाल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म हो चुका है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जिस तरह जॉनी बेयरस्टो को रन आउट किया, उस पर क्रिकेट के जानकार बंटे नजर आ रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद पर रवि अश्विन ने क्या कहा?
बहरहाल, अब इस मसले पर भारतीय क्रिकेटर रवि अश्विन ने अपनी बात रखी है. दरअसल, रवि अश्विन ने लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे एलेक्स कैरी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी ने प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर बात होनी चाहिए, ना कि खेल भावना के विपरीत को लेकर बातें होनी चाहिए. भारतीय ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि आज तक टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा नहीं देखा कि कोई कीपर इतनी दूर से स्टंप उड़ा सकता है. एलेक्स कैरी ने जिस तरह का प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उसकी तारीफ होनी चाहिए.
We must get one fact loud and clear
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 2, 2023
“The keeper would never have a dip at the stumps from that far out in a test match unless he or his team have noticed a pattern of the batter leaving his crease after leaving a ball like Bairstow did.”
We must applaud the game smarts of… https://t.co/W59CrFZlMa
जॉनी बेयरस्टो रन आउट विवाद पर बंटा क्रिकेट समुदाय...
हालांकि, इस मसले पर कई दिग्गजों का कहना है कि एलेक्स कैरी ने खेल भावना के विपरीत जॉनी बेयरस्टो को रन आउट किया. जबकि कई जानकारों का मानना है कि एलेक्स कैरी ने जो किया, वह क्रिकेट नियमों के अनुसार ठीक है. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने खेल भावना के विपरीत कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)