Ravi Ashwin On Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. इस ऑफ स्पिनर ने 60 रन देकर वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह रवि अश्विन ने टेस्ट करियर में 33वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवि अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रवि अश्विन ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि शुरूआत में पिच पर नमी थी, लेकिन बाद में स्पिनरों को पिच से मदद मिलने लगी. इस बात को मैंने बाद में टेलीविजन पर भी देखा.
रवि अश्विन ने यशस्वी जयसवाल पर क्या कहा?
इसके अलावा रवि अश्विन ने टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी जयसवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रवि अश्विन ने कहा कि यशस्वी जयसवाल शानदार क्रिकेटर हैं. इसके अलावा वह काफी टैलेंटेड है... मुझे पूरा भरोसा है कि यशस्वी जयसवाल अपने करियर में काफी अच्छा करेंगे. वह लंबा रास्ता तय करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल से जल्द ही स्पेशल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. दरअसल, इससे पहले यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है.
मैंने खुद को पिच और हालात के मुताबिक जल्दी ढ़ाल लिया- रवि अश्विन
वहीं, डोमिनिका टेस्ट में अपने प्रदर्शन पर रवि अश्विन ने कहा कि मैंने खुद को पिच और हालात के मुताबिक जल्दी ढ़ाल लिया. यह पिच शुरू में सूखी थी, इस वजह से तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल माहौल था. भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको हालात के मुताबिक जल्दी ढ़ालना होता है, क्योंकि आपको हमेशा एक जैसे विकेट और माहौल नहीं मिलेंगे. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवि अश्विन ने 60 रन देकर वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: जब लाइव मैच के दौरान शुभमन गिल ने किया डांस! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
IND vs WI: रवि अश्विन बोले- क्रिकेटर हो या फिर आम इंसान, उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन...