Ravi Ashwin Viral: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस कमेंट में भारतीय ऑफ स्पिनर ने 'गांधी जी' से हाल चाल पूछा है. जी हां... सोशल मीडिया पर गांधी जी नाम से पैरोडी अकाउंट है. इस पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रवि अश्विन को जगह मिलनी चाहिए. इसके पोस्ट पर रवि अश्विन ने मजेदार रिप्लाई किया. रवि अश्विन ने पोस्ट के कमेंट में लिखा- गांधी जी आप कैसे हो?


बड़े रिकॉर्ड्स के करीब हैं रवि अश्विन...


वहीं, रवि अश्विन का टेस्ट करियर शानदार रहा है. रवि अश्विन के नाम 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट दर्ज हैं. रवि अश्विन मौजूदा गेंदबाजों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रवि अश्विन से ज्यादा विकेट महज नाथन लियोन ने झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के नाम 509 विकेट दर्ज हैं. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवि अश्विन 2 बड़े रिकॉर्ड छू सकते हैं. रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट के आंकड़ें से महज 10 विकेट दूर हैं. जबकि नाथन लियोन के सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड से 29 विकेट पीछे हैं.






हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टेस्ट


गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. फिर दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए 15 फरवरी से राजकोट में आमने-सामने होगी. इसके बाद रांची में 23 फरवरी से चौथा टेस्ट खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 11 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें धर्मशाला में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: कोहली और बाबर आजम दोनों करते हैं धीमी शुरूआत, लेकिन इसके बाद कहीं नहीं टिक पाते पूर्व पाक कप्तान


IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के पहले 2 टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं मोहम्मद शमी, लेकिन कब तक कर पाएंगे वापसी?