IPL 2024: जब फाइनल में क्रिस गेल को आउट कर स्टार बने रवि अश्विन, ऑफ स्पिनर ने MS Dhoni को दिया अपनी कामयाबी का क्रेडिट
Ravi Ashwin: तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने रवि अश्विन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में रवि अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी संग अपने पुराने दिनों को याद किया.
Ravi Ashwin On MS Dhoni: पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ रवि अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट खेला. इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया. बहरहाल, तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने रवि अश्विन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में रवि अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी संग अपने पुराने दिनों को याद किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे माही ने उसे बड़ा नाम बना दिया. रवि अश्विन ने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश नहीं करता, लेकिन यहां आकर सच में आभारी हूं.
रवि अश्विन ने MS Dhoni को दिया अपनी कामयाबी का क्रेडिट
रवि अश्विन ने आईपीएल 2011 फाइनल को याद किया. दरअसल, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर क्रिस गेल तूफानी फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन फाइनल में धोनी ने रवि अश्विन को क्रिस गेल के खिलाफ नई गेंद से पहला ओवर करने का मौका दिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्होंने क्रिस गेल को आउट कर दिया. रवि अश्विन उस पल को बेहद खास मानते हैं, साथ ही उनका मानना है कि धोनी की उस रणनीति और क्रिस गेल के विकेट ने उनके करियर को नई पहचान दी.
'आईपीएल 2008 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गया'
रवि अश्विन कहते हैं कि आईपीएल 2008 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गया. जहां मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से जैसे बड़े नामों से मिला. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 में रवि अश्विन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन मुथैया मुरलीधरन की वजह से उन्हें मौके नहीं मिले. हालांकि, इसके बाद वह लगातार सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा
IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा