Ravi Ashwin On Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें भिडे़ंगी. इस मैच पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी. दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाद शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी का एशिया कप से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, अब भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मैच से पहले शाहीन अफरीदी पर बड़ा बयान दिया है.


'शाहीन अफरीदी निश्चित तौर पर 14-15 करोड़ रूपए में बिकते'


भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने कहा कि मेरे जेहन में चल रहा है कि अगर आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी होते तो क्या होता. दरअसल, रवि अश्विन का मानना है कि अगर शाहीन अफरीदी आईपीएल ऑक्शन  का हिस्सा होते तो वह निश्चित तौर पर 14-15 करोड़ रूपए में बिकते. भारतीय दिग्गज का मानना है कि शाहीन अफरीदी नई गेंदों के अलावा डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में कोई भी टीम 14-15 करोड़ रूपए खर्च करने से परहेज नहीं करती. वहीं, रवि अश्विन ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम के बारे में भी बात की. इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद नवाज की तुलना भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से की.


शाहीन अफरीदी PSL जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं


गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम के अलावा शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वह पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं. वहीं, लाहौर कलंदर्स पीएसएल की मौजूदा चैंपियन भी है. इस तरह शाहीन अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने. दरअसल, तकरीबन 1 साल पहले भारत और पाकिस्तान की टीम आखिरी बार आमने-सामने हुई थी. उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब जब दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर आमने-सामने होगी तो देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: पूरे 307 दिन बाद उसी मैदान पर टकराएंगी भारत-पाक की टीम, जानिए इस बार किसका पलड़ा भारी


IND vs PAK: Team India टॉस हारकर भी पाकिस्तान से जीत सकती है मैच, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण