'100 टेस्ट के बाद रिटायर होना चाहता था और MS Dhoni...', रवि अश्विन ने अपने संन्यास पर क्या कहा?
MS Dhoni: रवि अश्विन ने कहा कि मैंने अपने 100वें टेस्ट के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी को इनवाइट किया था. मैं चाहता था कि माही मुझे मोमेंटो दें. मैंने सोच लिया था कि धर्मशाला टेस्ट के बाद रिटायर हो जाउंगा

Ravi Ashwin On Retirement & MS Dhoni: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. बहरहाल, अब रवि अश्विन ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. रवि अश्विन ने कहा कि वह पिछले साल 100 टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते थे. साथ ही वह चाहते थे कि उसके आखिरी टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैच देखने स्टेडियम आए. दरअसल, रवि अश्विन ने तकरीबन 1 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेला था. उस टेस्ट में रवि अश्विन ने 9 विकेट लिए थे.
'मैंने सोचा नहीं था कि माही मुझे वापस...'
रवि अश्विन ने कहा कि मैंने अपने 100वें टेस्ट के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी को इनवाइट किया था. मैं चाहता था कि माही मुझे मोमेंटो दें. मैंने सोच लिया था कि धर्मशाला टेस्ट के बाद रिटायर हो जाउंगा. लेकिन ऐसा हो नहीं सका... रवि अश्विन ने आगे कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि माही मुझे वापस चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी का तोहफा देंगे, लेकिन यह शानदार है. इसके लिए माही आपका शुक्रिया, मुझे यहां वापस आकर बहुत खुशी हो रही है. साथ ही रवि अश्विन ने अपने पहले आईपीएल सीजन को याद किया. उन्होंने कहा कि उस मौके के लिए हमेशा माही का शुक्रगुजार रहूंगा.
'मैं जिंदगीभर माही का शुक्रगुजार रहूंगा...'
रवि अश्विन ने कहा कि आईपीएल 2008 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला. उस दौरान मैं महेन्द्र सिंह धोनी और मैथ्यू हैडन जैसे बड़े खिलाड़ियों से मिला. उस समय चेन्नई सुपर किंग्स में मुथैया मुरलीधरन थे, लेकिन इसके बावजूद मुझे अवसर मिला. मैं जिंदगीभर माही का शुक्रगुजार रहूंगा. उन्होंने ने मुझे नई गेंद के साथ क्रिस गेल के सामने गेंदबाजी का करने का मौका दिया.
ये भी पढ़ें-
Watch: IML फाइनल में युवराज सिंह से भिड़ गया यह कैरेबियन खिलाड़ी, फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

