(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TNPL 2023: वरूण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी, रवि अश्विन की टीम ने 1 रन से जीता मैच
Ravi Ashwin: रवि अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रेगन के 170 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 169 रन बना सकी.
Varun Chakravarthy, TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 11वें मैच में रवि अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रेगन ने चेपॉक सुपर गिल्लीज को हरा दिया है. इस मैच में रवि अश्विन की टीम को 1 रन से जीत मिली. दोनों टीमों के बीच मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया. वहीं, इस मैच में वरूण चक्रवर्ती का कमाल देखने को मिला. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वरूण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिंडीगुल ड्रेगन ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 170 रन बनाए. इस तरह चेपॉक सुपर गिल्लीज के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रवि अश्विन की टीम ने बनाए 170 रन
रवि अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रेगन के 170 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 169 रन बना सकी. इस तरह डिंडीगुल ड्रेगन ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिंडीगुल ड्रेगन की टीम एक वक्त 63 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद आदित्य गणेश ने 30 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 44 रन और शरत कुमार 21 गेंदों पर तीन चौके से 25 रनों की पारी खेलकर रवि अश्विन की टीम को मुश्किल से निकाल लिया. इसके अलावा सुबोध भाटी ने 13 गेंदों पर तेजी से दो चौके व तीन छक्के लगाते हुए 31 रनों की तूफानी पारी खेली.
वरुण चक्रवर्ती ने बरपाया कहर
चेपॉक सुपर गिल्लीज के 2 खिलाड़ी 15 रनों के स्कोर तक पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद बाबा अपराजित ने चेपॉक सुपर गिल्लीज की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि, बाबा अपराजित डिंडीगुल ड्रेगन के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए. बहरहाल, डिंडीगुल ड्रेगन की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इस तरह रवि अश्विन की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
RCB के खिलाफ आवेश खान ने हेलमेट फेंककर आक्रामक अंदाज में क्यों मनाया था जश्न? खुद किया खुलासा
World Cup 2023: आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पीसीबी के अनुरोध को किया खारिज